हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में लेंगे भाग, कोर्ट से मिली इजाजत

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे। शनिवार को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट (ईडी कोर्ट) ने फ्लोर टेस्ट (विश्वास मत) में भाग लेने की अनुमति दे दी है। पांच फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। बताते चले कि 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले से संबंधित मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री पद पर रहते किसी राजनेता की पहली बार हुई गिरफ्तारी
ईडी ने 31 जनवरी को सात घंटे से भी ज्यादा समय पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किसी राजनीतिज्ञ के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी की देश की यह पहली घटना है। वहीं, हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version