सिल्ली में खुलेगा ICTC Centre, नाको की टीम ने दिया निर्देश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के सिल्ली में ICTC Centre (एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र) खोला जाएगा। ये निर्देश राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की टीम, नई दिल्ली ने दिया। इस संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ( AIDS Control Society, Ranchi) डॉ० सिद्धेश्वर बास्की ने बताया कि नाको की टीम ने रांची के सिल्ली प्रखंड स्थित टुटकी पंचायत का भ्रमण किया। नाको, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. साई प्रसाद एवं राज्य के नाको कॉडिनेटर मो० अंसारी और सहयोगी धीरज कुमार ने दौरा किया। टुटकी पंचायत में स्थानीय पंचायत भवन में NCD, यक्ष्मा, AIDS कार्यक्रम से संबंधित स्टॉल लगाई गयी। केन्द्रीय टीम द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण किया गया। जिसमें सिल्ली प्रखण्ड के अन्तर्गत ICTC Centre (एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र) खोलने का निर्देश दिया गया। टीम के निर्देशानुसार स्टॉल में कार्यरत सभी कर्मियों को यक्ष्मा मरीजों का शत प्रतिशत HIV & सिफलिस का जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने दिया। बताते चलें कि कार्यक्रम में बुंडू से Counsellor नीता कुमारी जानकारी दे रही थी। कार्यक्रम स्थल पर CHC सिल्ली से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, Counsellor एवं प्रयोगशाला प्रावैधिक सहित स्थानीय मुखिया एवं सरपंच उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version