राहत : ड्राइवरों का हड़ताल खत्म, सरकार ने कहा अभी नहीं लागू होगा हिट एंड रन कानून

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
हिट एंड रन कानून के नए प्रावधान को लेकर दो दिनों से चल रही ड्राइवर की हड़ताल खत्म होने के आसार मिल गए। दरअसल सरकार के साथ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (AIMTC) की बैठक हुई। एआईएमटीसी ने इस संबंध में कहा कि कहा है कि सभी मामलों का हल निकाल लिया गया है। जल्द ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया जाएगा। मालूम हो कि हिट एंड रन कानून को लेकर देश भर में ड्राइवर ने चक्का जाम कर दिया है। दो दिनों में ही लोग परेशान हो गए। जहां ट्रेन की सुविधा नहीं थी वहां यात्री बस कब परिचालन नहीं होने से फंसे रहे। सबसे बड़ी समस्या कई राज्यों में फ्यूल को लेकर हो गई। पेट्रोल पंप के बाहर वाहनों की लंबी कतार दिखी। मतलब ट्रैफिक समस्या के साथ ही फ्यूल एक बड़ी समस्या बनकर उभरी थी। खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे थे। चक्का जाम को लेकर ड्राइवरों का कहना था कि भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन मामले मे जो प्रावधान किए गए हैं वे बेहद कड़े हैं। ये प्रावधान ड्राइवरों के खिलाफ हैं। क्योंकि 2 साल की सजा को बढ़ाकर 10 साल कर देने के साथ जुर्माना भी तय कर दिया गया है जो सही नहीं है।

AIMTC से सलाह के बाद कानून होगा लागू
ट्रकर्स एसोसिएशन ने कहा कि अभी नए कानून को लागू नहीं किया गया है। साथ ही सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि AIMTC से सलाह के बाद ही नए कानून को लागू किया जाएगा। वहीं गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा नए प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने से पहले एआईएमटीसी के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। गृह सचिव ने भी सभी ड्राइवरों से अपील किया है कि वे अपने काम पर वापस लौट आएं।

Share This Article
Exit mobile version