सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर नया आदेश, सभी प्लॉट पर लगेगा सूचना बोर्ड

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सरकारी भूमि की पहचान और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रांची जिले के सभी अंचलों में अब सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाएगा। इस संबंध में रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचल अधिकारियों को आदेश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार, प्रत्येक सूचना पट्ट पर संबंधित जिले का नाम, अंचल, मौजा, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा और भूमि के प्रकार की स्पष्ट जानकारी अंकित की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिया है कि इन पट्टों को हर सरकारी जमीन के प्लॉट पर अनिवार्य रूप से लगाया जाए।

सूचना पट्ट की तस्वीरें विवरणी के साथ डीसी ने मांगी
इसके साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी भूमि की भौतिक रूप से पहचान (मार्किंग) करें और सूचना पट्ट की तस्वीरें विवरणी के साथ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए अहम पहल
डीसी के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रांची जिले में विभिन्न प्रकार की सरकारी भूमि जैसे गैर मजरूआ, खास, मालिक, आम, जंगल-झाड़ी, खासमहल और कैसरे हिंद किस्म की जमीन मौजूद है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारियों की है। यह कदम अतिक्रमण पर रोक लगाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

READ MORE : अनुपयोगी साबित हुआ मोरहाबादी मैदान का मंच, डीसी ने बताई वजह

READ MORE : जमीअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव की नई तिथि घोषित, 18 मई को होगा मतदान

READ MORE :GOOD NEWS : रांची सदर अस्पताल में अब शाम की शिफ्ट में भी मिलेगी ओपीडी और ओटी सुविधा

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Telegram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Instagram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Share This Article
Exit mobile version