– सरपरस्त कमेटी ने जताई नाराज़गी, चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल मोमिनीन चौरासी चुनाव-2025 को लेकर 14 मई को चुनाव संयोजक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि चुनाव अब 18 मई 2025 (रविवार) को ईदगाह मैदान, मोमीन हॉल, परस टोली, डोरंडा, रांची में कराया जाएगा। चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने बताया कि 21 मई से आजमीन-ए-हुज्जाज हज के लिए रवाना होंगे, जिनमें उम्मीदवार, मतदाता और अन्य खिदमतगार भी शामिल हैं। इसके तुरंत बाद बकरीद की तैयारियों में समुदाय व्यस्त रहेगा, जिससे चुनाव में देरी हो सकती थी। इसी वजह से नई तिथि घोषित की गई।
चुनाव पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा
मतदान सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा, और मतगणना शाम 6.00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने कहा कि चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और समुदाय के भरोसे के साथ कराया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से समय पर मतदान करने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की। बैठक में मो. नौशाद, जमील अख्तर, अकिल अख्तर और नुरुल अंसारी भी उपस्थित रहे।
कल होगी सरपरस्त कमेटी की बैठक
हालांकि, सरपरस्त कमेटी की ओर से इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई है। कमेटी अध्यक्ष मास्टर सादिक अंसारी ने कहा कि चुनाव संयोजक को कमेटी ने नियुक्त किया था, लेकिन अब वे समिति को दरकिनार कर निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शोकॉज नोटिस का जवाब दिए बिना मतदान तिथि की घोषणा कर दी गई। जबकि चुनाव समिति के दो सदस्य खुद को चुनावी प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सरपरस्त कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
READ MORE : जमिअतुल मोमेनिन चौरासी चुनाव-2025 में गड़बड़ियों का आरोप, चुनाव कन्वीनर जुनैद आलम से मांगा गया स्पष्टीकरण