नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों का काटा गया चालान

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। डेलीमार्केट (रांची) यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत दिख रही है। इसी कड़ी में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर डेलीमार्केट पुलिस ने जहाँ तहाँ नो पार्किंग में अपनी वाहन खड़ी कर देने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से थाना के आसपास सड़क व सड़क किनारे नो पार्किंग जोन पर खड़े किए गए कई वाहनों का डिवाइस के जरिये तत्काल फ़ोटो खींचकर चालान काटवाये तथा सड़क किनारे लगे ठेला/रिक्सा को भी सड़क से हटवाया साथ ही उन्हें सड़क किनारे नो पार्किंग में दोबारा अपनी ठेला/रिक्सा नही लगाने की हिदायत भी दी गई।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि अपनी वाहनों को सड़क पर जहां तहाँ खड़ी करके जाम न लगाएं। आपकी एक लापरवाही से न सिर्फ सड़क जाम होती है बल्कि आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। थाना प्रभारी मोदक ने आम लोगो से अपील किये कि आप अपनी गाडियो को निर्धारित स्टेण्ड में ही लगाए ताकि आपकी गाड़ियां सुरक्षित रहे।इस अभियान में ट्रैफिक सअनि कुरैशा चारी, मुंशी एहशान अहमद, आदि शामिल थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version