खूंटी में उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान बरामद

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

खूंटी। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सक्रिय उग्रवादी लक्ष्मण पूर्ति को पुलिस ने बुधवार को मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, संगठन की चंदा रसीद, नकदी 46 हजार छह सौ रुपये, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है।

खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी मुरहू थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में भ्रमणशील है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। रोवावली से जानुमपीड़ी जाने वाली पक्की सड़क के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसने अपना नाम लक्ष्मण पूर्ति निवासी ग्राम गुममुड़ू थाना मुरहू बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, छह जिंदा गोलियां और नगदी बरामद की गई।

छापेमारी दल में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, एसएसबी हूंठ के इंचार्ज, आरक्षी विक्की कुमार रवि के अलावा जिला पुलिस और एसएसबी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version