न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) का हैंडल @JmmJharkhand असामाजिक तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया है। इस गंभीर साइबर हमले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से साझा की है।
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार देर शाम एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा झामुमो का आधिकारिक X हैंडल @JmmJharkhand असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है। @JharkhandPolice संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे। @XCorpIndia कृपया इस मामले में संज्ञान लें। इसके साथ ही उन्होंने @GlobalAffairs को टैग करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मामले की गूंज सुनाई है।
साइबर सुरक्षा पर बड़ा सवाल
राजनीतिक दलों के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस तरह हैक होना न केवल संगठन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे राज्य की साइबर सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं। चूंकि यह मामला एक सत्ताधारी दल का है, इसलिए इसे महज तकनीकी खामी नहीं, बल्कि गंभीर साइबर अपराध के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस और X कॉर्प से कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री ने @JharkhandPolice से इस मामले में त्वरित जांच की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व ट्विटर) के भारत शाखा @XCorpIndia को टैग करते हुए अकाउंट को सुरक्षित करने और हैकर की पहचान करने की अपील की गई है।
पार्टी समर्थकों में चिंता
हैकिंग की जानकारी सामने आते ही झामुमो के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई। पार्टी के कई नेताओं ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर निगरानी की जरूरत
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजनीतिक संगठनों को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। साइबर टीम की तैनाती, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग अब अनिवार्य हो गई है।