झामुमों ने कई जिलों के संयोजक मंडली में किया फेरबदल, संशोधित सूची जारी

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
दुमका, धनबाद एवं हजारीबाग जिला को छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सभी जिला समितियों को शुक्रवार को भंग कर दिया गया। वहीं, शनिवर को एक बार फिर से कई जिलों के संयोजक मंडली में फेरबदल किया गया है। केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से संशोधित कार्यालय आदेश जारी हुआ है। जिसमें देवघर, चतरा, पलामू, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा व सिमडेगा जिला शामिल है। जारी कार्यालय आदेश में यह भी कहा गया है कि देवघर जिला संयोजक मंडली के सदस्य पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह मंत्री हफिजुल हसन और चतरा जिला संयोजक मंडली केंद्री सचिव संजीव बेदिया के दिशा-निर्देश में पार्टी के कार्यक्रमों और विभिन्न समितियों के गठन व पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version