पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा को झामुमो ने किया सस्पेंड

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे जय प्रकाश वर्मा को बगावत की सजा मिली। पूर्व विधायक ने पार्टी से हटकर नॉमिनेशन फाइल किया। झामुमो इंडिया गठबंधन में है। सीट बंटवारे के तहत कोडरमा सीट उनके खाते में नहीं आई। यहां से माले विधायक विनोद सिंह चुनावी मैदान में है। वही पार्टी लाइन से अलग जाकर जय प्रकाश निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोडरमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसको लेकर झामुमो ने उन पर कार्रवाई की है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने उनको पत्र लिखते हुए निलंबित किए जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हुए विपरीत काम किया है। ऐसे में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आदेश अनुसार आपको पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से भी निलंबित किया जाता है।

Share This Article
Exit mobile version