POK में महंगाई को लेकर प्रदर्शन, 1 पुलिसकर्मी की मौत 70 घायल

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
बढ़ती महंगाई और बिजली की कीमतों के विरोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में दो दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान पुलिस और PoK के राजनीतिक-धार्मिक संगठन अवामी एक्शन कमेटी (AAC) के बीच शनिवार को झड़प हो गई। जींवन एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं, इस झड़प में 70 घायल भी हुए हैं।

स्कूल, ऑफिस, बाजार हो गए हैं बंद
मीडिया रिपोर्ट में जियो न्यूज के हवाले से खबर दी गई है की प्रदर्शन के बीच AAC ने पूरे PoK में बंद की अपील की। इसके बाद स्कूल, ऑफिस, रेस्त्रां, बाजार और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर ताला लटका नजर आया। वहीं, PoK के मदीना मार्केट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। यहां AAC के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाली। पुलिस ने मुजफ्फराबाद जाने के रास्ते में बैरिकेड लगा दिए।

इसलामगढ़ के पास हुई झड़प
इस्लामगढ़ के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शन करने वालों की ओर से उन पर फायरिंग शुरू की गई। जिसमें मीरपुर के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) अदनान कुरैशी को सीने में गोली लगी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। उधर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की।

Share This Article
Exit mobile version