मुहर्रम 2025: रांची में ट्रांसफार्मर और पोलों की सुरक्षा के लिए हुई प्लास्टिक रैपिंग

Oplus_16777216

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची में मुहर्रम के मौके पर 6 जुलाई, रविवार को निकलने वाले मुख्य जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। खासकर बिजली विभाग की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिससे जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।

महावीर चौक पर बिजली पोल की प्लास्टिक रैपिंग
ऊपरी बाजार स्थित महावीर चौक में विद्युत सब-स्टेशन (ESSD Upper Bazar) के अंतर्गत आने वाले बिजली ट्रांसफार्मर, ट्यूबलर पोल और रेल पोल को विशेष प्लास्टिक रैपिंग से सुरक्षित किया गया है। यह कार्य पूरी तरह बिजली विभाग की देखरेख में किया जा रहा है ताकि जुलूस मार्ग पर चल रहे लोगों को करंट आदि की कोई समस्या न हो।

तारों व पोल की सुरक्षा को लेकर जारी है कार्य
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पोल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और खुले तारों को सुरक्षित रूप से बांधा गया है। साथ ही ट्रांसफार्मर के आसपास साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है।

प्रशासन की सतर्कता से बढ़ा भरोसा
हर साल मोहर्रम के दौरान भारी भीड़ और ताजियादारी के चलते जुलूस मार्ग पर बिजली उपकरणों से खतरा बना रहता है। इस बार प्रशासन की तत्परता और तैयारी को देखकर आम नागरिकों में राहत की भावना है। साथ ही, विभाग द्वारा समय रहते की गई तैयारी से यह सुनिश्चित हो रहा है कि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।

READ MORE: मुस्लिम ग्वाला (गद्दी) समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग हुई तेज़

Share This Article
Exit mobile version