न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच शनिवार रात 11:30 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने हमला करके एक गंभीर भूल की है और अब उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत को घुटनों पर ला दिया और यह पूरी दुनिया ने देखा। यह बयान दैनिक भास्कर डॉट कॉम के अनुसार प्रकाशित हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि “अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों (वायुसेना) ने ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा। हमने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को सिर्फ चंद घंटों में जवाब दे दिया।”
निहत्थे लोगों पर हमला, 26 मासूमों की शहादत
प्रधानमंत्री शहबाज ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने निहत्थे नागरिकों पर हमला किया, जिसमें पाकिस्तान के 26 नागरिकों की मौत हुई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने इसे ‘कभी न भरने वाला घाव’ बताया और कहा कि पाकिस्तान इस आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देगा।
चीनी समर्थन: पाकिस्तान के साथ हर हाल में खड़े हैं
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने फोन पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत करते हुए कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में पूरी तरह साथ देगा। चीन का यह बयान दक्षिण एशिया में कूटनीतिक समीकरणों को और अधिक गंभीर बना सकता है।
सीजफायर के बावजूद एक-दूसरे पर आरोप
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ था। लेकिन महज तीन घंटे बाद ही दोनों देश एक-दूसरे पर सीजफायर तोड़ने के आरोप लगाने लगे। पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने पेशावर एयरपोर्ट के पास ड्रोन भेजा जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारत ने बिना किसी उकसावे के LoC के कई क्षेत्रों पर फायरिंग की। जवाब में पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को अलर्ट कर दिया और PoK के कई इलाकों में बिजली काट दी गई।
भारत का जवाब: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा
भारत ने भी पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शनिवार रात 8 बजे से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों – अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर – में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी और शेलिंग की गई। राजौरी में तोप और मोर्टार से हमला किया गया, जबकि उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। इन हमलों में अब तक भारत के 5 जवान शहीद हो चुके हैं और 60 घायल हुए हैं। इसके अलावा 17 आम नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। भारत ने बॉर्डर वाले जिलों – जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात – में ब्लैकआउट कर दिया है और सेना की गश्त बढ़ा दी गई है।
स्थिति बेहद तनावपूर्ण
सीजफायर के बावजूद दोनों देशों के बीच बढ़ते हमले और तीखे बयानबाजी से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि भारत-पाक सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। दोनों देश सैन्य स्तर पर भी मुस्तैदी से तैनात हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
READ MORE:भारत-पाकिस्तान में सीजफायर लागू, अब नहीं होंगे जमीनी और हवाई हमले