
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारत ने बुधवार रात एक बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। सेना के अनुसार, ये वे ठिकाने थे जहां से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिश रची जा रही थी। इस कार्रवाई में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन किसी पाकिस्तानी सैन्य बेस को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला पूरी तरह आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया, न कि किसी देश के खिलाफ। इस हमले में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आतंकी ढांचे को गंभीर क्षति पहुंची है।

पहलगाम के आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई
यह कार्रवाई उस आतंकी हमले के जवाब में की गई है जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुआ था। इस हमले में कुल 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाल का नागरिक भी शामिल था। आतंकियों ने इस हमले में धर्म पूछकर टारगेट कर पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं।

घटना की जिम्मेदारी लेकर मुकरा TRF
इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। NIA ने 27 अप्रैल को इस मामले में जम्मू में केस दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमले की जिम्मेदारी पहले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, लेकिन बाद में वह इससे मुकर गया। इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को दिए गए 14 प्रकार के वीजा रद्द कर दिए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि SAARC वीजा होल्डर्स को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा गया, जबकि मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक और बाकी कैटेगरी के नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया था।

हमले से बौखला गया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत के हमले को ‘कायराना’ करार देते हुए करारा जवाब देने की धमकी दी है। पाकिस्तान सेना के मीडिया प्रमुख जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले किए हैं। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान ने भी हमले के नुकसान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।
READ MORE: भारत-पाक तनाव के बीच 244 जिलों में ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का ऐलान