डोरंडा में पीपीपी मोड बनेगा मॉडर्न रोड-साइड मार्केट स्ट्रीट, होंगे कई फायदे

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची के डोरंडा में मॉडर्न रोड-साइड मार्केट स्ट्रीट बनाया जाएगा। रांची नगर निगम की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, रांची नगर निगम द्वारा आम नागरिकों की सहूलियत एवं वेंडर्स को व्यवस्थित करने के क्रम में डोरंडा सब्जी मार्केट एरिया जहां पर वेंडरों द्वारा अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगाई जा रही है। वहां ये तैयारी हो रही है। क्योंकि, मार्ग में अतिक्रमण के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में इस जगह पर रांची नगर निगम द्वारा एक मॉडर्न रोड-साइड मार्केट स्ट्रीट पीपीपी मोड पर विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त संदीप सिंह के द्वारा निगम के पदाधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

वेंडर्स के साथ आमलोगों को होगी सहूलियत
रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति के अनुसार आइकोनिक व थीम बेस्ड विकसित करने के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ आम नागरिकों का आवागमन भी ठीक प्रकार से हो सकेगा। सभी मार्ग जाम मुक्त रहेंगे। साथ ही सभी वेंडर्स एक व्यवस्थित रूप से अपनी दुकानें लगा सकेंगे। नगर आयुक्त ने निगम की बाजार शाखा को यथाशीघ्र प्लान तैयार करने व कार्यवाई का निर्देश दिया है।

Share This Article
Exit mobile version