शहर की जाम नालियों की सफाई के लिए होगा सुपर सकर मशीन का प्रयोग

नगर आयुक्त ने किया फील्ड विजिट, दिए कई निर्देश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई, कूड़ा उठाव, रोड स्वीपिंग व मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु रांची निगम निगम द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान व अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह के द्वारा विभिन्न वार्डों के कूड़े का उठाव, नालियों की नियमित सफाई, मुख्य मार्गों में जाम की स्थिति इत्यादि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस क्रम में प्रशासक द्वारा करमटोली चौक अवस्थित IMA भवन से होते हुए बरियातु रोड, बरियातु एरिया के विभिन्न कॉलोनियों, जोड़ा तालाब, चेशायर होम रोड, डोरंडा साउथ ऑफिस पाड़ा, नेपाल हाउस, डोरंडा बाजार इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण संबंधित पदाधिकारीयों के साथ किया गया।

जाम नालियों के लिए करें सुपर सकर मशीन का प्रयोग
प्रशासक द्वारा पदाधिकारियों को प्रतिदिन फील्ड विजिट करते हुए, साफ़-सफ़ाई व अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थित में सड़कों पर डंप कूड़ा ना रहे। जाम व चोक नालियों को चिन्हित कर ड्रेन क्लीनिंग करें। सभी क्षेत्रों से नियमित रूप से कूड़े का उठाव हो । मेडिकल वेस्ट खुले एरिया में ना फेंका जाये, यह सुनिश्चित करें। समय-समय पर जाम नालियों के लिए सुपर सकर मशीन का प्रयोग करें।

कनेक्टिंग रोड पर भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर आयुक्त ने सभी जोन में मुख्य मार्गों के अलावा कनेक्टिंग पथों पर भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। क्षेत्र भ्रमण दल में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version