राईन स्कूल की छात्राओं ने इंटरमीडिएट में किया शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
जैक बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया। जिसमें राईन स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 27 छात्राओं में 22 ने 1st डिवीजन और 5 ने 2nd डिवीजन हासिल किया। विद्यालय का परिणाम 100% रहा। गुलफशा परवीन 80.4% लाकर स्कूल टॉपर बनी। वहीं, हीना परवीन – 71.6% लेकर सेकेंड और अरीबा परवीन -68.2% हासिल कर थर्ड टॉपर बनी।

प्राचार्य फरहीन नाज

शिक्षिकाओं और छात्राओं की मेहनत का नतीजा
विद्यालय की प्रिंसिपल फरहीन नाज़ और सचिव मोहम्मद हसनैन ने शिक्षिकाओं और छात्राओं को बधाई दी। जमीअतुल राईन के सदर हाजी फिरोज ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की उनकी मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ। उम्मीद है ये आगे भी ये जारी रहेगा।

Share This Article
Exit mobile version