रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : दीपक प्रकाश

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड सहित देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का उद्देश्य रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाकर शहर को विकास के पथ पर आगे लाना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। रिडेवलपमेंट के बाद ये रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशंस की तरह दिखेंगे। रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने के पीछे सरकार का उद्देश्य शहरों को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। इसलिए इन रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर्स के रूप में रिडेवलप किया जाएगा।

श्री प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवम साधुवाद देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने एक सपना देखा था।उसे धरातल में उतारने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे है इसलिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड़ खनिज संपदा वाला राज्य है,2014 से पहले कभी भी रेलवे यात्रियों की सुविधा पर ध्यान नही दिया जाता था। सिर्फ खनिज की ढुलाई पर ध्यान में रखकर रेलवे पर खर्च की जाती थी। लेकिन आज मोदी सरकार में रेलवे के आम यात्रियों की सुविधा का ख्याल जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे की बजट में चार गुना की वृद्धि की गई है। इसे 65 हज़ार करोड़ से बढ़कर 2 लाख 40 हज़ार करोड़ किया गया है। यह नया विकसित,समर्थ,आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version