न्यूज स्टॉपेज डेस्क
नागरिक सेवा समिति के तत्वावधान में गुदरी इमारतनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में रविवार को एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 लोगों ने आंखों की जांच की गई। शिविर में डॉ. अनुराधा कुमारी, डॉ. श्यामल चटर्जी और डॉ. इरशाद अंसारी जैसे अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की जांच की। मरीजों को आंखों से संबंधित समस्याओं के लिए उचित परामर्श भी दिया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ बुजुर्गों को मोतियाबिंद की समस्या है, जिनके लिए ऑपरेशन की सलाह दी गई। वहीं, बच्चों में आंखों की रोशनी कमजोर होने और चश्मे की आवश्यकता के कई मामले सामने आए।
ऐसे शिवरों से बढ़ती है जागरूकता
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि लोगों को अपने ही मोहल्ले में स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शिविरों से जागरूकता बढ़ती है और लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं।
मोबाइल की लत नुकसानदेह हो रहा साबित
समिति के सचिव शम्स तबरेज ने चिंता जताई कि आज के दौर में मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों की आंखों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कई बच्चों की आंखों की रोशनी कमजोर पाई गई है, जो मोबाइल की लत का परिणाम हो सकता है। शिविर को सफल बनाने में मोहम्मद इरफान, मोहम्मद पप्पू, सरवर, नसीम, सलमान आफताब छोटू और मोहम्मद खालिद समेत समिति के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज हित में एक उत्कृष्ट प्रयास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की मांग की।
READ MORE: झारखंड के अस्पतालों की उसके रंग से होगी पहचान, सुरक्षा पर विशेष ध्यान