बीएनआई के मेगा रक्तदान शिविर में 501+ यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donors Day) के अवसर पर बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) रांची द्वारा इस वर्ष भी मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर 13 और 14 जून को फिरायालाल बैंकेट हॉल, मेन रोड, रांची में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस संबंध में बीएनआई की ओर से रांची प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि बीएनआई रांची चैप्टर द्वारा यह आयोजन सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया जा रहा है। इस बार का लक्ष्य 501 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का है।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए किया जाएगा दान
501 से अधिक यूनिट रक्त को सदर अस्पताल ब्लड बैंक को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए दान किया जाएगा। कार्यकारी निदेशक अंकित जैन के अनुसार, बीएनआई रांची ने पूर्व वर्षों में भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इस बार फिर से बीएनआई रांची ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की है। संस्था ने नागरिकों से शिविर में आकर रक्तदान करने और इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। मौके पर अतुल गेरा भी मौजूद रहे।

जाने संस्था ने कब कितना कराया रक्तदान 
-वर्ष 2020 में 276 यूनिट
-वर्ष 2022 में 501+ यूनिट रक्त एकत्र किया गया था।
-वहीं 2024 में 301 यूनिट रक्त एकत्र कर नया रिकॉर्ड बनाया गया।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर से मारपीट की घटना पर डॉ. सिद्धेश्वर बास्के की कड़ी प्रतिक्रिया, बोले – डॉक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं

Share This Article
Exit mobile version