जमीअतुल कुरैश 84 पंचायत चुनाव 24 जून को, तैयारियां अंतिम चरण में

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल कुरैश 84 पंचायत के चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को डोरंडा स्थित इरफान कुरैशी के मकान में एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी अफसर कुरैशी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 84 पंचायत का चुनाव 24 जून 2025 को रांची के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा दरगाह मैदान में संपन्न होगा। चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों व कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें स्टेज का निर्माण से लेकर साउंड सिस्टम लगाने सहित मेहमानों को इस्तकबाल के लिए मोमेंटो आदि की व्यवस्था भी शामिल है। समाज के युवाओं को पंचायत से जोड़ने के लिए अलग उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे वे सक्रिय भूमिका निभा सकें। 24 जून को प्रस्तावित चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु 18 जून को एक विशेष बैठक पुनः डोरंडा रिसालदार बाबा दरगाह परिसर स्थित मुसाफिरखाना में बुलाई गई है। बैठक में मिनहाज कुरैशी, जावेद कुरैशी, नेहाल, आदिल कुरैशी, फिरोज कुरैशी, मो. शमसुद्दीन, बेलाल कुरैशी, एहतेशाम, साजिद, इब्राहीम कुरैशी समेत अन्य मौजूद थे।

READ MORE : मॉब लिंचिंग कानून लागू करने की मांग तेज, जमीअतुल मोमेनीन ने सरकार को सौंपा ज्ञापन

READ MORE : बीएनआई के मेगा रक्तदान शिविर में 501+ यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य

Share This Article
Exit mobile version