न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर में SBI बैंक के पास स्थित गेट को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार यह व्यवस्था दुर्गा मंदिर के पास गेट नंबर दो के निर्माण पूरा होने तक रहेगी। मालूम हो कि यहां गेट का निर्माण करने के बाद उसे लगातार बंद किए रखने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। गेट बंद रहने के कारण गोल्डन आवर में रिम्स ही बड़ी रूकावट बन रहा था। क्योंकि, इस गेट के बंद रहने से एंबुलेंस में घायल मरीज को काफी घुमाकर इमरजेंसी ले जाना पड़ रहा था। लगातार प्रबंधन को इस संबंध में सूचना दी जा रही थी। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया था। इधर, गेट को खोल दिए जाने से काफी लोगों ने राहत की सांस ली। इस गेट के बंद होने से जाम की स्थिति भी गेट नंबर दो के पास बनी रहती थी।
रिम्स में SBI बैंक के पास स्थित गेट को आवाजाही के लिए खोला गया
Leave a Comment