
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची में मुहर्रम का पर्व इस वर्ष भी पूर्ण शांति और अनुशासन के साथ मनाया गया। पर्व के सफल आयोजन को लेकर सेंट्रल मुहर्रम इस्तकबालिया कमेटी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जिला प्रशासन को बधाई दी। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी चौक पर सेंट्रल मुहर्रम इस्तकबालिया कमेटी ने स्वागत मंच लगाकर अखाड़ों और जुलूस में शामिल ताजियों का भव्य स्वागत किया। वर्षों से इस कार्य में सक्रिय रही यह कमेटी मुहर्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उर्दू लाइब्रेरी में उमड़ती है सबसे अधिक भीड़
दरअसल रांची के लेक रोड में मिलन चौक है जहां धौताल, इमामबख्श और लीलू अली अखाड़ा के खलीफा का मिलन होता है। इसके बाद ही सभी अखाड़ा उर्दू लाइब्रेरी पहुंचने के बाद अपर बाजार के लिए रवाना होता है। इसलिए यहां अखाड़ा देखने वालों की भी भारी भीड़ उमड़ती है।

35 साल से कमेटी कर रही है इस्तकबाल
मुहर्रम के दसवीं के जुलूस को लेकर कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, मो. परवेज, शमीम राईन, मो. आबिद और अन्य पदाधिकारी लगातार मुहर्रम की रात मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने आने वाले हर अखाड़े की सूचना को माइक के माध्यम से अन्य अखाड़ों तक पहुंचाया, जिससे जुलूसों के बीच समन्वय बना रहा और कोई अव्यवस्था नहीं हुई। कमेटी के संबंध में अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि बीते 35 सालों से मुहर्रम के अवसर पर स्वागत करने के साथ शांतिपूर्ण जुलूस के गुजारने और समन्वय बनाने का काम किया जा रहा है। सेंट्रल मुहर्रम इस्तकबालिया कमेटी का यह प्रयास न सिर्फ धार्मिक अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि रांची की गंगा-जमुनी तहज़ीब को भी दर्शाता है। भीड़ को नियंत्रित करना, समय पर सूचना देना और स्वागत-सत्कार की परंपरा को निभाना, इन सबमें कमेटी का योगदान उल्लेखनीय रहा है।
सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी ने आभार किया व्यक्त
सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो. सईद, अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान , प्रवक्ता मो. इसलाम एवं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने मुहर्रम के जुलूस को आपसी सौहार्द से सफल होने पर मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों, नगर निगम, बिजली विभाग, पीएचडी विभाग आदि का शुक्रिया अदा किया। धौताल अखाड़ा एवं इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा ने भी आभार व्यक्त किया।
जमिअतुल मोमेनिन चौरासी ने प्रशासन को दी बधाई
रांची में शांतिपूर्ण मुहर्रम का त्योहार संपन्न कराने को लेकर जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड ने भी रांची डीसी और एसएसपी को विशेष रूप से बधाई दी। चौरासी के हाजी मास्टर सिद्दीक, हाजी मजहर, हाजी मोअज्जम, हाजी फारूक, हुमायूं अंसारी, मो. जबीउल्लाह, फिरोज, मुख्तार अंसारी, जुल्फेकार अली भुट्टो, हसीबुल हसन आदि ने प्रशासन के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम किया गया था। वहीं, रांची में फिर से गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला। सभी धर्म के लोग इसमें शामिल हुए।
