
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमिअतुल मोमेनिन चौरासी की सरपरस्त कमिटी एवं कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय (उर्दू लाइब्रेरी के पीछे, राजधानी होटल के बगल में, मेन रोड, रांची) में मास्टर सिद्दीक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई। मास्टर सिद्दीक अंसारी ने जानकारी दी कि जमिअतुल मोमेनिन चौरासी की ओर से मतदाता सूची का सत्यापन कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। हालांकि, कुछ पंचायतों से शिकायतें आई हैं। कार्य शीघ्र पूरा कर, सुधारी गई मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, और 15 दिन की आपत्ति का समय दिया जाएगा।
सेमिनार के लिए कमेटी का किया गया गठन
बैठक में मुस्लिम समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक मामलों पर जागरुकता सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए इलाकावार कमेटी का गठन किया गया है। इसके तहत केंद्रीय संचालन समिति में छह लोगों को शामिल किया गया है। जबकि, इलाकावार अलग-अलग कमेटी बनाई गई है।
केन्द्रीय संचालन समिति: अतिकुर रहमान, मोख्तार अंसारी, मो. जबीउल्लाह, शकील अंसारी, सरताब आलम, शोएब अंसारी शामिल हैं।
ईलाकावार कमेटी
रांचीः फिरोज अख्तर, मो. जैदी, मो. मोजम्मिल अंसारी, उबैदुल्लाह
डोरंडा: हाजी मजहर, शमीम अख्तर, शोएब अंसारी
कांके: हाजी फारुक, मो. हुमायूं, हाजी मोअज्जम
सिठियो: अशफाक आलम
नयासराय, नेवरी, इरबा, ओरमांझी: मास्टर सिद्दीक अंसारी, मोख्तार अंसारी

संस्था ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने से छात्रों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चौरासी की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9006081362 जारी किया गया है। बैठक में यह भी कहा गया है कि राजकीय उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलेगा।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 पर हुई चर्चा
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि फार्म के साथ जो दस्तावेज मांगा गया है वह बहुत लोगों के पास नहीं है वैसे तो यह अभियान अभी बिहार में चल रहा है लेकिन हम झारखंड वासियों को गफलत में नहीं रहना है हम सभों की जिम्मेदारी है की अपने परिवार के साथ साथ पडोसियों की भी मदद करें दस्तावेज बनाने में वक्त रहते सभों का दस्तावेज बन जाए। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए जमिअतुल मोमेनिन चौरासी ने केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी से अपील की गई कि अपने अपने पंचायत के माध्यम से आवेदन भिजवाए ताकि परेशानियों का निबटारा किया जा सके।
दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन
देश और राज्य सहित पूरी दुनिया में अमन-सुकून की दुआ की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर हाजी मो. मजहर, हाजी फारुक, शोएब अंसारी, अतिकुर रहमान, सरताब आलम, फिरोज अख्तर, मोजम्मिल अंसारी, शोएब अंजुम, मो. हुमायूं, शकील अंसारी और अब्दुल रज्जाक आदि शामिल थे।
READ MORE : झामुमो का आधिकारिक X अकाउंट हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी
