
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही फिलहाल सीजफायर लागू है, लेकिन परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले ही सभी राज्यों को निर्देश दे दिए थे कि लाभुकों को तीन माह का राशन एक साथ दिया जाए। इसी क्रम में रांची सहित पूरे झारखंड राज्य में राशन वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस फैसले के तहत मई, जून और जुलाई 2025 का खाद्यान्न लाभुकों को एक साथ दिया जाएगा। राशन वितरण को लेकर रांची समाहरणालय सभागार में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी और जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा की।
डीपो से राशन का उठाव युद्धस्तर पर होगा
बैठक में यह निर्देश दिए गए कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के डीपो से राशन का उठाव युद्धस्तर पर किया जाए। अधिक से अधिक वाहनों का उपयोग कर राशन को जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक शीघ्र पहुंचाया जाए। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन एजेंट और हथालन एजेंट को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

लाखों गरीब परिवारों को मिलेगी राहत
झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के आदेशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर लाभुक को उसका हक समय पर मिले। किसी प्रकार की संकट की घड़ी आती है तो कोई भूखा न रहे। सरकार के इस फैसले से लाखों गरीब परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
डीलर आनाकानी करे तो इस नंबर पर दें सूचना
केंद्र सरकार द्वारा मई, जून और जुलाई 2025 के लिए तीन माह का राशन एक साथ दिए जाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभुकों को शत-प्रतिशत मात्रा में खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। इस बीच लाभुकों को सजग रहने की आवश्यकता है ताकि राशन डीलर द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी न की जा सके। अगर कोई डीलर तीन महीने का राशन एक साथ देने में आनाकानी करे तो रांची जिला प्रशासन के 9430328080 वाट्सअप नंबर पर कॉल करें।
READ MORE: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर लागू, अब नहीं होंगे जमीनी और हवाई हमले

