देसी कट्टा के साथ युवक हुआ गिरफ्तार, थाना में लोगों ने किया हंगामा

2 Min Read

गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर किया हंगामा

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

दुमका: रामगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास से सुनील बास्की नाम के एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक रामगढ़ दुमका मुख्य मार्ग पर जोगिया गांव के पास स्थित बाबा बासुकीनाथ पेट्रोल पंप के पास लोगों को हथियार का भय दिखा रहा था| युवक की पहचान गोविंदपुर गांव के 19 वर्षीय सुनील बास्की के रुप मे हुई है। रामगढ़ थाना की पेट्रोलिंग पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने युवक को धर दबोचा। युवक की गिरफ्तारी के बाद पथरिया सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

सरगना को भी पकड़ने की मांग
ग्रामीण भोले भाले आदिवासी युवकों को अपने जाल में फांस कर हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को भी पकड़ने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए जाने के बाद एसपी के निर्देश पर हंसडीहा,सरैयाहाट सहित आसपास के कई थाना की पुलिस रामगढ़ पहूंची थी। थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वापस अपने घर लौट गए थे। पुलिस ने आरोपी युवक पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 65/23 आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-b) a/26 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है गश्ती दल में सअनि विकास बास्की,आरक्षी प्राण टुडू,सुजीत कुमार बोईपाय,होम गार्ड जितेन्द्र बहादूर दास शामिल थे।

Share This Article
Exit mobile version