
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम की ओर से आम नागरिकों को सतर्क करते हुए चेतावनी दी गई है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वाट्सएप मैसेज और कॉल भेजकर जल कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है। निगम ने स्पष्ट किया है कि यह संदेहास्पद गतिविधि साइबर ठगी का हिस्सा है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
क्या है मामला?
नगर निगम के अनुसार, बीते कुछ दिनों में कई जल उपभोक्ताओं को एक जैसा संदेश भेजा गया जिसमें लिखा था कि बकाया भुगतान नहीं करने पर रात 9:30 बजे तक उनका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही एक APK फाइल भेजी जा रही है जिसे डाउनलोड कर पेमेंट करने की बात कही जा रही है।

उदाहरण के तौर पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज का प्रारूप:
Dear Customer your Nagar Nigam Water pipeline connection will be disconnected- Tonight at 9.30pm from Ranchi Nagar Nigam Office because your previous month bills was not update. Please immediately call our customer care officer 08240234872″
इन नंबरों से आ रहे हैं फर्जी कॉल्स
फर्जी कॉल्स और मैसेज कुछ विशेष नंबरों से किए जा रहे हैं:
9835907984
9905106500
7004812527
इनमें से कुछ पर APK लिंक भेजा जा रहा है जिसे क्लिक करते ही मोबाइल हैक होने का खतरा रहता है। OTP या बैंक डिटेल्स साझा करने पर आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
निगम की अपील: सावधान रहें, सतर्क रहें
रांची नगर निगम ने नागरिकों से कहा है कि केवल अधिकृत वेबसाइट या ऐप से ही जल शुल्क का भुगतान करें।
किसी अनजान लिंक, फाइल या APK को डाउनलोड ना करें। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत शिकायत नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 1800–570–1235 पर करें।
निगम ने कराया एफआईआर
रांची नगर निगम ने इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। निगम की टीम इस मामले में तकनीकी स्तर पर जांच कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज को नजरअंदाज करें और केवल आधिकारिक माध्यमों से ही जल बिल का भुगतान करें।
READ MORE: टीबी सैंपल अब डाक से जाएंगे लैब तक! रांची में नई व्यवस्था शुरू
