
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी के सदर अस्पताल में आज चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अस्पताल परिसर में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी एवं ऑर्थोपेडिक विभाग की संध्याकालीन ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी को सदर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी विभाग के समीप रूम नंबर 28 में शुरू किया गया है। यह ओपीडी रांची और आसपास के जिलों के मरीजों को उच्चस्तरीय प्लास्टिक सर्जरी सेवाएं प्रदान करेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपीडी यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ. तन्मय और डॉ. विवेक सहित कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी में निम्नलिखित जटिल एवं विशेष रोगों का इलाज किया जाएगा:
– जटिल शारीरिक दोषों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
– क्लेफ्ट सर्जरी (होंठ और तालू की विकृति सुधार)
– कॉस्मेटिक सर्जरी (सौंदर्य संबंधी ऑपरेशन)
– दुर्घटना से संबंधित ट्रॉमा सर्जरी
– मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (चेहरे और जबड़े की सर्जरी)
– हाथ की सर्जरी (Hand Surgery)
– वेस्कुलर एवं माइक्रोवेस्कुलर सर्जरी
– डायबिटिक फुट का प्रबंधन
– बर्न कॉन्ट्रैक्चर (जलने के बाद सिकुड़न) का इलाज

ऑर्थोपेडिक इवनिंग ओपीडी की भी हुई शुरुआत
प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी के साथ ही अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक) विभाग में संध्याकालीन ओपीडी (Evening OPD) की भी शुरुआत की गई है। इससे नौकरीपेशा व दूर-दराज से आने वाले मरीजों को हड्डी रोग से संबंधित परामर्श व उपचार के लिए शाम के समय सुविधा मिल सकेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा कदम
इस नई पहल को रांची जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। अब तक जिन जटिल बीमारियों के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों या बाहर के शहरों में जाना पड़ता था, उनके इलाज की सुविधा अब सदर अस्पताल में ही मिल सकेगी।
READ MORE : हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पहली बार सिर्फ 20 दिन का हज पैकेज भी उपलब्ध
