
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
हज यात्रा 2026 के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने इस पवित्र यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस बार की सबसे खास बात यह है कि पहली बार लगभग 20 दिनों वाला हज पैकेज भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि आम तौर पर हज यात्रा का पैकेज 44-45 दिनों का होता है।
पहली बार सिर्फ 20 दिन का हज पैकेज
हज कमेटी ने इस बार सीमित सीटों के साथ कम अवधि वाले हज पैकेज की सुविधा दी है। जो 20 दिनों की होगी। इन पैकेजों के लिए आवेदकों का चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। कम दिनों वाले यात्रियों की उड़ान भारत के सात प्रमुख शहरों से होगी, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई शामिल है।

31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in या ‘Haj Suvidha’ मोबाइल ऐप से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है।
आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. पासपोर्ट अनिवार्यरू आवेदन के लिए मशीन रीडेबल पासपोर्ट जरूरी है। हस्तलिखित पासपोर्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
2. पासपोर्ट की वैधतारू पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए और यह 31 जुलाई 2025 तक बन जाना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन के समय इन दस्तावेज़ों की होगी आवश्यकता
– सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो
– पासपोर्ट के पहले व अंतिम पृष्ठ की स्कैन कॉपी
– पासपोर्ट साइज फोटो सहित बैंक पासबुक अथवा कैंसल्ड चेक अपलोड की जाएगी।
आवेदन रद्द करने की शर्तें
आवेदन केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में ही रद्द किया जा सकेगा। अन्य स्थितियों में शुल्क की कटौती की जा सकती है।
निःशुल्क है आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन राज्य के सभी जिलों में खादिमुल हुज्जाज या झारखंड राज्य हज समिति, रांची में निःशुल्क भरा जाएगा।
READ MORE : झारखंड में 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, विशेष परामर्श जारी
