
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई फिल्म कोस्टाओ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवाज ने कहा कि बॉलीवुड में आजकल क्रिएटिविटी की भारी कमी हो गई है और यहां इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है। नवाज ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में एक ही फॉर्मूले को सालों तक दोहराया जाता है। जब दर्शक बोर हो जाते हैं, तब जाकर बदलाव होता है। अब हालत ये हो गई है कि एक हिट फिल्म का दो, तीन और चार सीक्वल बनाए जा रहे हैं। ये क्रिएटिवरप्सी (क्रिएटिव दिवालियापन) का उदाहरण है।

बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आया
उन्होंने आगे कहा, “बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आया है। गाने से लेकर कहानियां और सीन तक – हर चीज चुराई गई है। हमने साउथ, हॉलीवुड और दूसरी इंडस्ट्रीज से बिना झिझक कॉपी किया है। जब चोर मानसिकता होगी, तो क्रिएटिविटी कहां से आएगी?

अच्छे फिल्ममेकर्स और एक्टर्स इंडस्ट्री छोड़ रहे
नवाज ने यह भी कहा कि इस वजह से कई अच्छे फिल्ममेकर्स और एक्टर्स इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं। अनुराग कश्यप जैसे टैलेंटेड लोग अब कम फिल्में बना रहे हैं क्योंकि माहौल में ऑरिजिनैलिटी की जगह नहीं बची है।

कस्टम ऑफिसर की भूमिका में है नवाज
फिल्म कोस्टाओ की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका में हैं जो गोल्ड स्मगलिंग के केस में सब कुछ खो देता है। फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है और यह जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।
READ MORE: 27 अक्टूबर को हाेगी रिलीज नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म
READ MORE:विक्की ने दिया था ‘जब तक है जान’ का ऑडिशन, कटरीना की इस फिल्म में हुए थे रिजेक्ट