
– मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कोचिंग योजना पर अहम बैठक
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची स्थित हज हाउस कडरू में अल्पसंख्यक स्टूडेंट के लिए जल्द ही कंपटीशन की तैयारी को लेकर कोचिंग सेंटर शुरू होगी। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कोचिंग योजना 2024 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को हज हाउस स्थित कार्यालय में हुई। यह बैठक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश पर बुलाई गई थी। बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुमताज अली अहमद, तथा राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी आफताब अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हज हाउस की पांचवीं मंजिल पर कोचिंग की तैयारी
बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर सहमति बनी कि हज हाउस की पांचवीं मंजिल पर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए कोचिंग संचालित की जाएगी। इसके लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर भी गंभीर चर्चा की गई।
निरीक्षण भी हुआ, तेजी से आगे बढ़ेगा काम
आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने हज हाउस की पांचवीं मंजिल का भौतिक निरीक्षण भी किया। यह वही स्थान है, जहां कोचिंग सेंटर स्थापित होना है। निरीक्षण के बाद जल्द कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई।
नि:शुल्क कोचिंग योजना से छात्रों को होगा लाभ
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कोचिंग योजना 2024 को धरातल पर उतारने की दिशा में यह बैठक एक अहम कदम माना जा रहा है। अल्पसंख्यक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की दिशा में अब कार्य तेज़ी से बढ़ेगा।
