
-सरपरस्त कमेटी ने की कार्रवाई, कन्वीनर बोले – कार्रवाई का नहीं अधिकार
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव में बड़ा विवाद सामने आया है। सरपरस्त कमेटी ने चुनाव संयोजक (कन्वीनर) जुनैद आलम को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। यह फैसला 16 मई 2025 को जारी एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से लिया गया। पत्र के अनुसार, जुनैद आलम को 12 मई को पत्रांक संख्या JMC/012/25 के तहत एक स्पष्टिकरण पत्र भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, दिनांक 18.05.2025 को चुनाव कराने के लिए पत्र जारी कर दिया जो असंवैधानिक है। सरपरस्त कमेटी ने कन्वीनर को कहा है कि आपने अपने पत्र पत्रांक संख्या-00028 दिनांक 15.05.2025 के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी रांची से चुनाव कराने का आदेश के लिए प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें 500 की संख्या दर्शाई गई है। जबकी, जमिअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव 2025 में रांची जिला के 740 मतदाता के अलावा समर्थकों की भारी भीड़ होने की संभावना है।

नियमावली की कर रहे अनदेखी
सरपरस्त कमेटी ने चुनाव कन्वीनर से कहा है कि आप मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। सरपरस्त कमिटी को मानने से इंकार कर रहे हैं। जबकी जमिअतुल मोमेनिन चौरासी की नियमावली के पृष्ठ संख्या-4 के धारा 2 में अंकित है की जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड की नयी कार्यकारिणी समिति के विधिवत गठन होने तक सरपरस्त कमिटी के देख रेख में जमिअत का कार्य सम्पादित होगा ।
चुनाव कमेटी के पास कागजात जमा करने का निर्देश
सरपरस्त कमेटी ने कन्वीनर से कहा कि आपका व्यवहार अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से चुनाय संयोजक, जमिअतुल मोमेनिन चौरसी चुनाव-2025 के पद से बरखास्त किया जाता है। आपको आदेश दिया जाता है की संबंधित कागजात को चुनाव कमेटी के सदस्य मो० जैदी, मो० अकील, मो० नौशाद, जमिल अख्तर के पास जमा कर दें।
चुनाव होगा, चुनाव कमेटी की घोषणा के साथ ही सभी कमेटी हो जाती है विलुप्त
चुनाव का कन्वीनर जुनैद आलम ने कहा है चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी कमेटी विलुप्त हो जाती है। ऐसे में यह सरपरस्त कमेटी अभी कुछ नहीं कर सकती। नई कमेटी के गठन के बाद फिर से सरपरस्त कमेटी और अन्य कमेटी कार्य करने लगेगी। उन्होंने ये भी कहा कि जो शो कॉज था उसमें 7 दिन का समय दिया गया था अभी समय पूरा नहीं हुआ। जुनेद आलम ने कहा कि चुनाव निर्धारित तिथि 18 मई को होगा।
वोटरों से अपील, वोटिंग प्रक्रिया में ले हिस्सा
चुनाव कमेटी के सदस्य मो नौशाद ने वोटरों से अपील किया है कि वह वोटिंग प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। चुनाव कन्वीनर के खिलाफ की गई कार्रवाई को उन्होंने असंवैधानिक बताया। मो नौशाद ने कहा चुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है। तय समय पर चुनाव होगा।
